Monday - 28 October 2024 - 1:31 PM

‘सफेद झंडे के साथ आओ और लाशें ले जाओ’

न्‍यूज डेस्‍क

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के सामने प्रस्‍ताव रखा है कि वह अपने बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) जवानों और आतंकियों की लाशें ले जा सकता है। पाकिस्तानी सेना से कहा गया है कि लाशें ले जाने के लिए उसे सफेद झंडे के साथ आना होगा। इसके बाद मृतकों का अंतिम संस्कार करने के लिए पाकिस्तानी सेना लाशें ले जा सकती है।

खबरों की माने तो भारतीय सेना की इस पेशकश पर पाकिस्तान की तरफ से अभी भी कोई जवाब नहीं आया है। गौरतलब है कि भारतीय सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में LoC के पास पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) के एक हमले को विफल कर दिया था। भारत की तरफ से की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तान के 5-7 बैट कमांडोज और आतंकी मारे गए थे।

इस दौरान दोनों ही पक्षों में इतनी भारी गोलीबारी हो रही थी कि पाकिस्तान अपने 4 सैनिकों या आतंकियों की लाशें भी नहीं उठा पाया था। अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आकर अपने इन सैनिकों और आतंकियों की लाशें ले जा सकता है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने घाटी में शांति को भंग करने और अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के पिछले 36 घंटों में कई बार प्रयास किए हैं। आर्मी के दो अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गए है और उनके पास से एक स्नाइपर राइफल, IED और पाकिस्तान के निशान वाली बारूदी सुरंग बरामद की गई है।

सेना के रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की मिलीभगत को दिखाता है। एलओसी पर सुरक्षा बल सभी नापाक गतिविधियों का जवाब देना जारी रखेंगे।

दूसरी ओर पाकिस्‍तान के नापाक इरादों को जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने बोफोर्स होवित्जर तोपों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों में आतंकी कैंप चलाए जा रहे हैं।

इन्हें नेस्तनाबूद करने के लिए सेना ने बोफोर्स तोपों से गोले दागे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना सीमा पार बैठे आतंकियों और उनके आकाओं को निशाना बना रही है। इनमें पाकिस्तानी सेना के ठिकाने भी शामिल हैं क्योंकि यहीं से आतंकियों को भारत की सीमा में प्रवेश दिलाया जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com