प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली। भारत के सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा है कि इस वैश्विक आपदा के समय जहाँ भारत दुनिया के तमाम हिस्सों में दवाइयाँ भेजने का काम कर रहा है वहीं पाकिस्तान ऐसे समय में भी भारतीय सीमा पर गोलीबारी करने से बाज़ नहीं आ रहा है।
उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत दी कि जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है तब पाकिस्तान को भी भारत की तरह से अपनी सेवा भावना का निर्यात करना चाहिए न कि आतंक का।
कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आये भारतीय सेना प्रमुख ने भारतीय जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि वह विपरीत परिस्थितियों में भी सीमा पर लगातार मुस्तैद रहते हैं। कर्नल राजेश कालिया ने सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा और अंदरूनी क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख ने जवानों से हर समय हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के सलाह दी। उन्होंने कहा कि कैसे भी माहौल में जवानों का मनोबल कमज़ोर नहीं पड़ना चाहिए।
सेना प्रमुख ने अपने श्रीनगर दौरे के दौरान कोरोना वायरस से भारतीय सेना की जंग की भी जमकर प्रशंसा की। सेना प्रमुख ने बेस अस्पताल जाकर डॉक्टरों और नर्सों से भी मुलाक़ात की और कोरोना वायरस को लेकर चल रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना में 8 पॉजिटिव केस सामने आये हैं जिनमे दो डॉक्टर और एक नर्सिंग असिस्टेंट है।