न्यूज़ डेस्क
भारतीय वायुसेना पहले से जायदा ताकतवर होने जा रही है। भारतीय वायुसेना के खेमे में स्पाइस 2000 बम का बंकर बस्टर वर्जन जल्द ही शामिल होने जा रहा है। इस खास तरह के बम का वायुसेना में शामिल होने के बाद उसकी ताकत और बढ़ जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान को जवाब देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह बम इंडियन एयरफोर्स को सितम्बर माह में ही मिलने की उम्मीद है। इसके लिए भारत ने फ्रांस से तीन सौ करोड़ की डील पर हस्ताक्षर किये है। स्पाइस 2000 काफी आधुनिक और विध्वंसक बम है जो किसी भी सेना की ताकत में बढ़ोत्तरी करता है यह बम बंकर बस्टर वर्जन है।
इसके अलावा इस बम की खासियत यह है कि इनमें एडऑन किट लगा होता है। वहीं, यह बम गिरने के बाद अपने लक्ष्य को खोज कर ध्वस्त करने में माहिर होता हैं। इसके इस गुण से दुश्मन का बचना मुश्किल होता है। इनकी स्टैंडऑफ छमता करीब 60 किमी तक होती है।
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए स्पाइस 2000 बम के ही दूसरे वर्जन का उपयोग किया था। जोकि इजरायली एम्यूनेशन का भेदक वर्जन था।
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना को यह बम उस समय मिल रहा है जब आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौराया हुआ है। और लगातार भारत को युद्ध की धमकियां दे रहा है।