Tuesday - 29 October 2024 - 5:07 AM

वायुसेना प्रमुख : दोनों फ्रंट पर युद्ध के लिए तैयार भारतीय सेना

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच वायुसेना प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि भारत उत्तर भारत में दोनों फ्रंट पर युद्ध के लिए तैयार है। यानी पाकिस्तान और चीन दोनों की और से जो तनाव पूर्ण स्थिति बन रही उससे निपटने के लिए हमारी सेना हर तरह से मुस्तेद है।

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि राफेल के वायुसेना में शामिल होने के बाद हमारी ताकत और ज्यादा बढ़ गई है। इसका डर दुश्मनों में भी है ये हमें आगे और मजबूत करेगा। राफेल के आने से हम जल्दी और ठोस कार्रवाई कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि आने वालों पांच सालों में भारतीय वायुसेना और भी ताकतवर हो जाएगी। अगले पांच सालों में तेजस, कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, ट्रेनर एयरक्राफ्ट सहित कई अन्य ताकतवर हथियार वायुसेना की ताकत बनेंगे।

भदौरिया ने बताया कि भारत और चीन के साथ दोनों फ्रंट पर एक साथ जंग के लिए वायुसेना पूरी तरह से तैयार है। चीन की हरकत के बारे में मई में ही पता चल गया था। उसके बाद से भारतीय सेना और वायुसेना की ओर से एक्शन लिया गया। वक्त के साथ वायुसेना ने बहुत तेजी से बदलाव किए हैं और अब काफी हदतक कमियों को भी दूर किया है।

ये भी पढ़े : शिवराज सरकार को घेरने के लिए कमलनाथ ने कसी कमर

ये भी पढ़े : डीजीपी ने बताया बच्‍चे उत्‍सुकतावश करते हैं दोस्‍ती और निकल जाते हैं आगे

उन्होंने कहा कि सीमा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण हिस्सों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाई है, लद्दाख उसका सिर्फ एक हिस्सा है। ऐसे में देश को भरोसा रखना चाहिए कि उनकी सेना पूरी तरह तैयार है।

गौरतलब है कि भारत और चीन की सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई। इसी वजह से वायुसेना ने भी लेह-लद्दाख के इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com