Wednesday - 30 October 2024 - 12:13 PM

मैच में भारत तो जीता मगर इकाना स्टेडियम पर लगे बदनुमा दाग कौन धोएगा ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल कल ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया है।

यहाँ  मैदान पर जहां खिलाड़ी पसीना बहा रहे थे तो मैदान के बाहर यूपीसीए और इकाना का मैनेजमेंट अपना अलग ही गेम खेल रहा था। टीम इंडिया कल किसी तरह से मैच तो जीत गई लेकिन यूपीसीए और इकाना दोनों कल के मैच को यादगार बनाने में पूरी तरह से फेल हो गए है।

अगर फ्लैश बैक में देखे तो तो लखनऊ को जब से भारत-न्यूजीलैंड का मैच मिला था तब से यूपीसीए और इकाना की तैयारी में जुट गए थे। इसके साथ यहां पर तीसरा टी-20 मुकाबला आयोजित हो रहा था लेकिन मेजबानी क्या होती है ये शायद उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और इकाना स्टेडियम को पता ही नहीं था।

PHOTO SOCIAL MEDIA. GOOGEL

टिकटों की ब्रिकी से लेकर मैदान तक यूपीसीए और इकाना फिसड्डी साबित हुआ । टिकटों को लेकर मारामारी कोई नई बात नहीं है। जब भी कोई इंटरनेशनल मैच होता है तो हर क्रिकेट प्रेमी चाहता है वो मैदान में जाकर लाइव मैच देखे। इस वजह से ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट कब जल्दी ही बिक जाते हैं।

हालांकि इकाना स्टेडियम पर मैच देखने के लिए आपकी यूपीसीए और इकाना से अच्छी साठगाठ है तो आसानी से आपको पास मिल जायेगा। इस मुकाबले में यही देखने को मिला।

यूपीसीए और इकाना ने चुन-चुन कर अपने लोगों को खुश करने के लिए दिल खोलकर पास बांट डाले। इसका नतीजा ये हुआ कि टिकटों की मारा-मारी के साथ-साथ कालाबाजारी का खेल भी पर्दे के पीछे देखने को मिला। मैच की सुरक्षा के लिए तैनात जवान भी अपनी मनमानी पर उतर आए। वही मीडिया को जो पास मिलने चाहिए थे उसमें खूब हीलाहवाली की गई। यूपीसीए मैच के एक दिन पहले तक शाम तक मीडिया को पास नहीं दे पाई थी।

दूसरी तरफ पर्दे के पीछे चहेतों लोगों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। मैच जब शुरू हुआ तो खाने को लेकर मीडिया सेंटर में बवाल हो गया ।

दरअसल कुछ मीडिया रिपोट्र्स इस पूरे खेल पर कुछ और ही कहती है। उनकी माने तो  यूपीसीए ने  एक तरह से इस मुकाबले को कानपुर बनाम लखनऊ की लॉबी का मुकाबला  कर दिया था। इस वजह से बदइंतजामी भी चरम पर  थी।

हालात तो इतने खराब हो गए थे कि छह बजे के बाद मैच देखने वालों को बड़े आराम से इंट्री दी जा रही थी। इकाना का एक गेट तो मैच शुरू होने के बाद किसी ने धकेल खोल दिया और आम पब्लिक स्टेडियम जा घुसी और यूपीसीए और इकाना कुछ भी  नहीं कर पाये।

दूसरी तरफ जब मैच खत्म हो गया तो रही सही कसर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पूरी कर दी थी। उन्होंने साफ कर दिया ये पिच टी-20 लायक नहीं थी।

कुल मिलाकर देखा जाये तो आने वाले दिनों में बीसीसीआई इस मैदान को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकता है। अब देखना होगा कि लखनऊ में आईपीएल मैच और विश्व कप के मैच के आयोजन को लेकर बीसीसीआई क्या फैसला लेता है लेकिन इतना तो तय है कि कल की घटना से बीसीसीआई की आंखे जरूर खुल गई होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com