जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजेश्वरी गायकवाड़ की शानदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा (60) स्मृति मंधाना (48) के पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी के बदौलत भारत की महिला टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से पराजित कर दिया है।
हालांकि सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। वन डे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 112 रन का स्कोर बनायी। जवाब में भारतीय टीम ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शेफाली वर्मा ने 30 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके व पांच जोरदार छक्के जड़े जबकि स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाये। इस दौरान स्मृति मंधाना ने नौ चौके जड़े। हरलीन देओल चार बनाकर नाबाद रही।
इससे पूर्व राजेश्वरी गायकवाड़ की घूमती हुई गेंदों के आगे मेहमान दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने भारत की महिला टीम के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 112 रन का स्कोर ही बना सकी।
स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को कम स्कोर में समेट दिया है।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टार आलराउंडर एनीके बोच (00) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने बोल्ड करके मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया।
इसके बाद लौरा वोलवार्ड भी बगैर खाता खोले पावेलियन लौट गई। उन्हें राधा यादव की गेंद पर दीप्ति शर्मा ने ने कवर पर आसान सा कैच पकड़ा
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 रन पर तीन विकेट खोने की वजह से दबाव नजर आई लेकिन कप्तान सुने लूस (28) व लारा गुडाल (25 नाबाद) रन की बदौलत किसी तरह से 20 ओवर में सात विकेट पर 112 रन बनाने में कामयाब रही।
भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में नौ रन देकर तीन अहम विकेट चटकाये जबकि अरुंधति रेड्डी,राधा यादव,दीप्ति शर्मा, सिमरन बहादुर ने एक-एक विकेट चटकाये।
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर में से।दक्षिण अफ्रीका : सुन लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जैफ्टा, तस्मिन ब्रिट्ज, मारिजाने कैप, नोंडुमिसो शांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फेय टुनक्लिंलिफ, नोकुलुलेको मलाबा, मिगनॉन डु प्रीज, नाडिन डि क्लार्क, लारा गुडॉल,ख टुमी सेखुखुने में से।