जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लिजेल ली (70) और लौरा वोलवार्ड (53 नाबाद) रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। भारत की इस हार से सीरीज भी हाथ से निकल गई।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि अंतिम ओवर में एक समय लग रहा था कि भारत बाजी मार लेंगा लेकिन लौरा वोलवार्ड (53 नाबाद) रन की पारी ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। उन्होंने इस पारी के दौरान 39 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके भी लगाये। व
हीं लिजेल ली ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके व एक छक्का भी लगाया।
भारत की तरफ से हरलीन देओल,राजेश्वरी गायकवाड़ व राधा यादव ने एक-एक विकेट चटकाये। इसके साथ भारत की टीम ने एक बार फिर लचर गेंदबाजी के साथ- साथ कमजोर फील्डिंग हार का सबसे बड़ा कारण बनी है।
इससे पूर्व शेफाली वर्मा (47) व ऋ चा घोष (44) रन की बदौलत भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन का मामूली स्कोर बनाया है।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। हालांकि भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान स्मृति मंधाना (07) कुछ खास नहीं कर सकी और शबनीम इस्माइल की गेंद पर सिनालो जाफ़्टा को कैच थमाया।
पहला विकेट आठ रन पर खोने वाली भारतीय टीम ने इसके बाद शेफाली वर्मा और हरलीन देओल ने मिलकर टीम के स्कोर को 87 तक पहुंचाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। हरलीन देओल 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाये जबकि शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के की मदद से 47 रन की अहम पारी खेली।
इसके बाद निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आई ऋ चा घोष ने अच्छे हाथ दिखाते हुए 26 गेंदों पर तूफानी 44 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने आठ चौके भी लगाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नॉनकुलुलेको म्लाबा,शबनीम इस्माइल,नदीन डी क्लर्क, एनेके बॉश ने एक-एक विकेट चटकाये।