Thursday - 14 November 2024 - 8:09 PM

IND-W vs SA-W : आखिरी बाजी भी हारी भारतीय महिला टीम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। मेहमान दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना  स्टेडियम पर भारतीय टीम को खेल के हर विभाग पछाड़ते हुए पांच मैचों की वन डे सीरीज के अंतिम मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 188 रनों का मामूली स्कोर बनाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 48.2 पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों देशों के बीच अब टी-20 सीरीज खेली जायेगी। भारतीय टीम अब इसी मैदान पर हरमनप्रीत की कप्तानी में तीन टी-20 मैचों की श्रृखंला का पहला मैच 20 मार्च को खेलेगी।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। हालांकि मिताली राज ने सबसे ज्यादा 79 नाबाद रन बनाये जबकि अन्य बल्लेबाज इस मुकाबले में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

चोटिल हरमनप्रीत (30) रन का योगदान दिया। सीरीज हाथ से पहले ही निकल गई थी और आज का मुकाबला साख बचाने के लिए था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने यहां भी बाजी मार ली।

नैडिनी डी क्लर्क (35 रन पर तीन विकेट),नोंडूमिसो शानगासे (45 पर दो) और टूमी सेखूखूने ( 26 पर दो) की तिकड़ी के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम साबित हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही है और उसके चोटी के तीन बल्लेबाज केवल 27 रन पर चलते बने। हालांकि इसके बाद मिगनन डू प्रीज (57) और अनेकी बोस्च (58) रन बनाकर अपनी टीम को जीत की राह दिखा दी। भारतीय गेंदबाज भी पूरी तरह से नाकाम रहे।

हार पर क्या बोली मिताली

हार के बाद खुद माना उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं। उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखकर कहा कि भारतीय टीम को गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण सुधार की जरूरत है।

मौजूदा सीरीज टीम के लिये फायदेमंद रही और खिलाडिय़ों को लय में आने में मदद मिली। उन्होने कहा कि श्रृखंला में अनुभव और जोश के बीच तालमेल बैठाने की पूरी कोशिश की गयी और वर्ल्डकप की तैयारियों के लिहाज से यह जरूरी था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com