जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पहली अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान भारत संभालेगा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का नेतृत्व संभालने के साथ ही भारत समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद को रोकने की कवायद भी शुरू करेगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत उसी महीने में संभालने जा रहा है जबकि वह अपना 75वां स्वतन्त्रता दिवस भी मनाने की तैयारी में लगा है.
टी.एस.तिरुमूर्ति ने कहा कि पिछले सात महीने के कार्यकाल में भारत ने विभिन्न मुद्दों पर सैद्धांतिक और दूरंदेशी रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदारियां निभाने से नहीं डरते हैं. हमारा ध्यान हमारी प्राथमिकता वाले मुद्दों पर बना रहता है. सुरक्षा परिषद के भीतर विभिन्न मत वाले देश हैं. विभिन्न विचारों के बीच के अंतर को पाटने की हमारी हमेशा से कोशिश रही है. यही वजह है कि महत्वपूर्ण विषयों पर सभी एक सुर में बात करते हैं. भारत बतौर अध्यक्ष यही काम जारी रखेगा.
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों पर साल भर का बैन, यह थी वजह
यह भी पढ़ें : सावधान रहिये ये फ़्लू की तरह आएगा और चेचक की तरह फैल जायेगा
यह भी पढ़ें : यूपी का औद्योगिक माहौल बदलेंगे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …
तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत शान्ति रक्षकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगा. भारत का प्रयास होगा कि शान्ति रक्षकों के खिलाफ अपराध करने वालों को क़ानून के हवाले किया जाए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने और उसके खिलाफ लड़ाई में भारत सबसे आगे रहने वाले देश के रूप में नज़र आएगा. भारत अगले दो साल तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष रहेगा.