जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इस महीने के आखिरी में होने वाले एशिया कप का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। हालांकि श्रीलंका के बजाये यूएई में टूर्नामेंट खेला जायेगा।
28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और खिताबी मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जायेगा।
एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने ट्वीट कर एशिया कप 2022 के शेड्यूल की जानकारी दी. जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. एशिया कप का 15वां सीजन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा.’
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
- पहला मैच 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
- दूसरा मैच 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान
- तीसरा मैच 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
- चौथा मैच 31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर
- पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
- छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
- सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2
- आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2
- नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1
- दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2
- 11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2
- 12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2
- फाइनल मैच 11 सितंबर