न्यूज़ डेस्क।
अमेरिका ने भारत को 24 बहुउपयोगी एमएच 60 ‘रोमियो सी हॉक हेलीकॉप्टर’ की बिक्री को मंजूरी दे दी है। इन हेलीकाप्टर की अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर बताई जा रही है। ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को कांग्रेस में अधिसूचित किया कि उसने 24 एमएच-60आर बहु उपयोगी हेलीकॉप्टरों की बिक्री को मंजूरी दे दी है।
लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित ये हेलीकॉप्टर पनडुब्बियों और पोतों पर अचूक निशाना साधने में सक्षम हैं। ये हेलीकॉप्टर समुद्र में तलाश एवं बचाव कार्यों में भी उपयोगी हैं। इन हेलीकॉप्टरों को दुनिया के सबसे अत्याधुनिक समुद्री हेलीकॉप्टर माना जाता है। ये हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना की मारक क्षमताओं को बढ़ाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल रंग लाई
बता दें कि भारतीय नौसेना एक दशक से इस हेलीकॉप्टर की मांग कर रही थी। लेकिन गत वर्ष अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सिंगापुर में हुई बैठक के बाद इस सौदे में तेजी आई। सिंगापुर में एक शिखर बैठक के इतर दोनों नेताओं की बीच इस मामले में चर्चा हुई थी। इस बैठक में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों का मामला शीर्ष पर रहा था। तब ही उम्मीद जगी थी कि जल्द ही यह हेलीकॉप्टर भारतीय नोसेना बेड़े में शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सामरिक जरूरतों के मद्देनजर इस हेलीकॉप्टर की जरूरत पर जोर दिया था।