जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार को शाम सात बजे खेला जायेगा। दोनों टीमों के सीरीज अभी 2-2 की बराबरी पर है।
ऐसे में निर्णायक जंग के लिए दोनों टीमें तैयार है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा।
भारत के पास लगातार छठी टी-20 द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा करने का सुनहरा अवसर है। इस सीरीज के सहारे टीम इंडिया टी-20 विश्व कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार कर सकती है।
सूर्यकुमार पर होगी सबकी नजरे
बात अगर टी-20 क्रिकेट की जाये तो भारतीय टीम अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। हालांकि सूर्यकुमार और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी के आने से छोटे फॉर्मेट में अब टीम अच्छा खेल रही है।
दोनों के प्रदर्शन से टीम इंडिया को अच्छा विकल्प भी मिलता हुआ नजर आ रहा है। सूर्यकुमार यादव ने चौथे मुकाबले में बल्ले से जोरदार खेल दिखाया था जबकि ईशान किशन ने भी डेब्यू मैच में भी अर्धशतक जड़ा था।
सूर्यकुमार ने चौथे मैच में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था। इसका नतीजा यह रहा कि उन्हें वन डे टीम में शामिल कर लिया गया था।
केएल राहुल का फॉर्म बना चिंता का विषय
टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाडिय़ों में शुमार केएल राहुल मौजूदा सीरीज में बल्ले से नाकाम रहे हैं शीर्ष क्रम में केएल राहुल का फॉर्म भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है।
उन्होंने पहले तीन मैचों में 1,0 और 0 का स्कोर बनाया और चौथे मैच में भी 14 रन रन ही बना सके। ऐसे में अब देखना होगा कि उनको पांचवें मैच में शामिल किया जायेगा या नहीं।
भारत का संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल/शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर/ अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर
इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI:जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, सैम कुर्रन, क्रिस जोर्डन/टॉप कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड