जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना मामलें अब तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना आ रहे मामलें नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना के 28 हजार 498 नए मामलें सामने आये हैं और 553 मरीजों की जान गई है। इसके बाद कोरोना के कुल मामले 9 लाख 6 हजार 752 हो गए हैं। जबकि 23 हजार 727 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या इस सप्ताह 10 लाख को पार कर जाएगी। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की उस रिपोर्ट को भी शामिल किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि ठोस कदम नहीं उठाए गए तो दुनिया में कोरोना की स्थिति बदतर हो जाएगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, “इस हफ्ते, 10,00,000 का आंकड़ा हमारे देश में पार किया जाएगा।” उन्होंने डब्ल्यूएचओ प्रमुख के हवाले से एक समाचार रिपोर्ट को भी टैग किया, जिसमें कहा गया था कि अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो दुनिया में कोरोनोवायरस की स्थिति खराब से बदतर हो जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार, देश में अब कोरोना के 3 लाख 11 हजार 565 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 17 हजार 989 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 71 हजार 459 पर पहुंच गया हैं।
कल लॉकडाउन का बेबी पैक समाप्त हुआ और कल ही यूपी में कोरोना के 1664 नए केस आ गए।
साफ है इस तरह के कदम कोरोना की रोकथाम नहीं कर पा रहे और टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर लापरवाही हो रही है।
या फिर लॉकडाउन का ये बेबी पैक कोरोना रोकथाम के लिए नहीं, किसी और चीज के लिए किया गया था। pic.twitter.com/MysQjgWNFm
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 14, 2020
वहीं, कोरोना वायरस की बेलगाम रफ्तार पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, कल लॉकडाउन का बेबी पैक समाप्त हुआ और कल ही यूपी में कोरोना के 1664 नए केस आ गए।
साफ है इस तरह के कदम कोरोना की रोकथाम नहीं कर पा रहे और टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर लापरवाही हो रही है। या फिर लॉकडाउन का ये बेबी पैक कोरोना रोकथाम के लिए नहीं, किसी और चीज के लिए किया गया था।