स्पेशल डेस्क
सिडनी । पूनम यादव (ओवर-4, विकेट-4) की घातक गेंदबाजी के बदौलत भारत ने शुक्रवार को पूर्व चैम्यिन ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले मुकाबले में 17 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 132 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.5 ओवर में केवल 115 रन ही बना सकी। पूनम यादव की घूमती हुई गेंदों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम बेबस नजर आई। पूनम ने चार ओवर में 19 रन देकर चार अहम विकेट झटकर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया।
भारतीय बल्लेबाज ने की धीमी शुरुआत
What. A. Win.
The Big Dance is underway with a bang!#AUSvIND | #T20WorldCup pic.twitter.com/EAyJhLEL2Q
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2020
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (29) और स्मृति मंधाना (10) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में शानदार 41 रन की साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काबू कर लिया।
शेफाली ने 15 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। भारत की तरफ से दीप्ति ने 46 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 49 रन की अहम पारी खेलकर भारतीय टीम को कुछ राहत देते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
हालांकि उनको छोड़ अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। रॉड्रिग्स ने 33 गेंदों पर 26 रन बनाये। इसके साथ भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोनासन ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि पैरी ने तीन ओवर में 15 रन तथा किमिन्स ने चार ओवर में 24 रन देकर एक-एक विकेट लिया।