वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी मेजबान टीम को धूल चटाने उतरेगी। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को गुयाना में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा।
मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में विराट कोहली बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं1 वह 19 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले वल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद के नाम है।
जावेद मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 वनडे में 1930 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक 33 मैच ही खेले हैं और 1912 रन उनके खाते में दर्ज हैं। वह मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 19 रन दूर हैं।
बताते चले कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जमाने की बात करें, तो विराट कोहली इसमें भी सबसे आगे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 33 मैचों में 7 वनडे शतक लगाए हैं, जबकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स के नाम 5-5 शतक ही हैं।