न्यूज डेस्क
टीम इंडिया ने गुयाना में मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। साथ ही विदेशी मैदान पर भारत दूसरी बार सीरीज को 3-0 से जीतने में सफल रहा। 2011 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के मैदान पर टी-20 सीरीज जीता। विंडीज को टीम इंडिया ने लगातार छठे मैच में हराया। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज 8 अगस्त से शुरू होगी।
इससे पहले तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 146 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 150 रन बना लिए और मेजबान टीम को धूल चटा दी।
अभी तक अपनी गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का शिकार हो रहे ऋषभ पंत (नाबाद 65) ने कप्तान कोहली के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। विराट कोहली (59) ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए।
ओशाने थॉमस ने शिखर धवन (3) का विकेट लेकर भारत का स्कोर 10 रनों पर एक विकेट कर दिया। फाबियान एलन, लोकेश राहुल (20) को 27 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजने में सफल रहे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 146 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज के लिए कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए जबकि रोवमें पॉवेल ने 32 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से दीपक चहर ने 3, नवदीप सैनी ने 2 और राहुल चहर ने एक विकेट लिया।