स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पहले टी-20 में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया एक बार फिर रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की दावेदार होगी। अगर भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज करता है तो सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी।
तिरुवनंतपुरम में दोनों के बीच मुकाबला शाम सात बजे से खेला जायेगा। बात अगर वेस्टइंडीज की जाये तो पहले मुकाबले में उसने बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन विराट कोहली के तूफान के आगे सब कुछ बौना साबित हुआ। वेस्टइंडीज अगर दूसरा टी-20 मुकाबला हारता है तो सीरीज भी उसके हाथ से निकल जाएगी।
इन खिलाडिय़ों पर एक बार फिर होगी खास नजर
इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के पास शानदार खिलाड़ी मौजूद है। बात अगर भारत की जाये तो उसके पास मजबूत बैटिंग लाइनअप है। ओपनिंग में एक बार फिर सबकी नजरे केएल राहुल और रोहित शर्मा पर होगी। हालांकि पहले मुकाबले में रोहित का बल्ला खामोश रहा है लेकिन दूसरे मैच में उनपर एक बार फिर रन बनाने का दबाव होगा।
केएल राहुल ने पहले मुकाबले में गजब की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शानदार 100 रन जोड़े थे। विराट भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
विराट ने इस पारी के दौरान 50 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन की जोरदार पारी खेली जबकि लोकेश राहुल ने 40 गेंदों पर पांच चौके व चार जोरदार छक्के की मदद से 62 रन बनाये। ऐसे में एक बार फिर दोनों से रनों की आस होगी।
टीम इंडिया की ये हैं कमजोर कड़ी
दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग में खास ध्यान रखना होगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कई कैच टपकाए थे। इसकी वजह से वेस्टइंडीज ने बड़ा स्कोर बना डाला। इतना ही नहीं गेंदबाजों ने खराब गेंदे खूब डाली। दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों ने खूब रन लुटाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी गेंदबाज ने चार ओवरों में 56 रन लुटा दिए। हालांकि दूसरे मुकाबले में उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋ षभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
लेंडन सिमोंस, एविन लुईस, ब्रेंडन किंग्स, शिमरॉन हेत्मायेर, केरोन पोलार्ड (कप्तान), देनेश रामदीन (विकेटकीपर), जैसन होल्डर, हैडन वॉल्श, शेल्डन कोटरेल, केसरिक विलियम्स और खैरी पिएरे।