स्पेशल डेस्क
विशाखापत्तनम। पहला मुकाबला हारने वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन डे मुकाबले में बुधवार को तीन मैचों की वन डे सीरीज बचाने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम को दूसरे वन डे मुकाबले में खासकर गेंदबाजी में सुधार करने की सख्त जरूरत है।
West Indies have won the toss and elect to bowl first in the 2nd ODI against #TeamIndia.#INDvWI pic.twitter.com/FoCg4VGxTe
— BCCI (@BCCI) December 18, 2019
चेन्नई में खेले गए पहले वन डे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ से विकेट से पराजित किया था। इस मुकाबले में हेटमायर और होप ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन का मजबूत स्कोर बनाया था लेकिन विंडीज़ ने 13 गेंदें शेष रहते ही 291 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया था।
पहले मुकाबले में भारत के टॉप-3 बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन पंत और अय्यर ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया है। हालांकि अगर भारत को दूसरे वन डे में वापसी करनी है तो टॉप-3 बल्लेबाजों को रन बनाना होगा। रोहित शर्मा अभी तक इस सीरीज में लय में लौटे नहीं है जबकि केएल राहुल और विराट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों का बल्ला अगर चला तो भारत की राह आसान हो सकती है।
What happens when @im_manishpandey, one of the best fielders of #TeamIndia gets into a high-intensity session with our fielding coach @coach_rsridhar…. pic.twitter.com/rRvEM8ZU6G
— BCCI (@BCCI) December 17, 2019
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनीए एम्ब्रीस, शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, इविन लुइस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर