जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। पथुम निसंका (52) और कुसल मेंडिस (57) के अर्द्धशतकों के बाद दसुन शनाका (33 नाबाद) भनुका राजपक्षे (25 नाबाद) की अहम पारी के बल पर श्रीलंका ने भारत को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में मंगलवार को छह विकेट से हराकार सनसनी फैला दी।
इस हार से भारत की फाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में टीम इंडिया फाइनल की दौड़़ से लगभग बाहर हो गई। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन के स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में ही हासिल कर ली।
आखिर ओवर में श्रीलंका सात रनों की थी जरूरत
अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर
19.1 ओवर: 1 रन
19.2 ओवर: 1 रन
19.3 ओवर: 2 रन
19.4 ओवर: 1 रन
19.5 ओवर: 2 बाई
हालांकि सुपर-4 के अपने पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम अब एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिये दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन पर दो विकेट खो दिया था।
इसके बाद रोहित शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए उन्होंने सूर्यकुमार यादव (34) के साथ तीसरे विकेट के लिये 97 रन की अहम साझेदारी करके टीम को फिर से पटरी पर ला दिया लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।
रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के जडक़र 72 रन बनाये। केएल राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए सात गेंदों पर छह रन बनाकर चलते बने।
वहीं टीम इंडिया के सबसे मजबूत खिलाड़ी विराट आज खाता भी नहीं खोल सके जबकि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन बनाये। अश्विन ने सात गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 173/8 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
भारत रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दानुष्का गुणातिलाका, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षना, असिता फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।