स्पेशल डेस्क
पुणे। लोकेश राहुल (54) और शिखर धवन (52) के शानदार अर्धशतकों के बाद नपी-तुली गेंदबाजी के बल पर भारत ने श्रीलंका को तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को 78 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 201 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
जवाब में श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में मात्र 123 रन का स्कोर ही बना सकी। पहला मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की। भारत की तरफ से बुमराह ने एक, नवदीप सैनी ने तीन व शार्दुल ठाकुर व सुंदर ने क्रमश : दो – दो विकेट चटकाये।
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर ये क्या बोल गए शास्त्री
इससे पूर्व श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। राहुल और शिखर ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 97 रन की बड़ी साझेदारी कर मेहमान टीम को दहशत में डाल दिया।
यह भी पढ़े : Video : जब गेंद जा लगी प्राइवेट पार्ट पर तो महिला एंकर ने पूछा हाल…
हालांकि श्रीलंकाई गेंदबाजों ने एक समय भारतीय बल्लेबाजों को काबू में कर लिया था लेकिन मनीष पांडेय ने 18 गेंदों में चार चौकों के सहारे नाबाद 31 रन व शार्दुल ठाकुर ने आठ गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 22 रन की जोरदार पारी के बदौलत टीम इंडिया का स्कोर को 200 रन से पार पहुंचा दिया।
A look at the Playing XIs for the 3rd T20I.
Three changes for #TeamIndia
Samson IN, Pant OUT
Manish Pandey IN, Dube OUT
Chahal IN, Kuldeep OUT#INDvSL pic.twitter.com/VwetQg5TZ5— BCCI (@BCCI) January 10, 2020
यह भी पढ़े : INDvSL T20 : जीते तो सीरीज पर कब्जा
शिखर ने 36 गेंदों पर 52 रन का योगदान दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके व एक छक्का जड़ा। दूसरी ओर केएल राहुल ने 38 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्का जड़ते हुए 54 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़े : आखिर क्यों PM मोदी ने खेलो इंडिया के उद्धाटन से किया है किनारा
भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका: दानुष्का गुणाथिलका, अविश्का फर्नांडो, कुशल परेरा, ओशाडा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनका, लक्षण संदकाना, वानिंडु हसारंगा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), लाहिरु कुमारा