Friday - 25 October 2024 - 11:31 PM

Ind VS SL : दमदार कोहली…श्रीलंका के गेंदबाजों की लगाई लंका,73 रनों पर सिमटी श्रीलंका, भारत की ऐतिहासिक जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

रन मशीन विराट कोहली (166 नाबाद) और प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल (116) के जोरदार शतकों के बाद मोहम्मद सिराज (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सहारे भारत ने श्रीलंका को तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को 318 रन से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका मात्र 73 रन पर ढह गयी।

टीम इंडिया वनडे के इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम यह रिकॉर्ड था, जिसने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से पराजित किया था। यानी कि पहली बार किसी टीम ने वनडे इंटरनेशनल में 300 प्लस रनों से जीत हासिल की है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वन डे मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय टीम ने रन मशीन विराट कोहली (166 नाबाद) और प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल (116) के जोरदार शतक की बदौलत तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को श्रीलंका के सामने 391 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करके श्रीलंका पर अच्छा खासा दबाव बना लिया है।

कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 46वीं बार 100 रन का आंकड़ा पार करते हुए सिर्फ 110 गेंदों पर 13 चौकों और आठ छक्कों के साथ 166 रन बनाये, जबकि अपना दूसरा शतक बनाने वाले गिल ने 97 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों के साथ 116 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने आज दो बदलाव किया है।

रोहित शर्मा ने हार्दिक पांडय़ा और उमरान मलिक को आराम दिया है। रोहित शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। रोहित ने 49 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाकर 42 रन योगदान दिया है। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली पूरी तरह से रंग में नजर आये और श्रीलंका की गेंदबाजी की जमकर धुनाई की है।

PHOTO : Virat Kohli reaches his 46th ODI hundred•Jan 15, 2023•Associated Press

दूसरी तरफ गिल ने इसके बाद भी पारी की लय नहीं रुकने दी, जबकि कोहली ने आते ही तीन चौके जडक़र उनका साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मध्य ओवरों में स्पिनरों का सामना करते हुए 131 रन की शतकीय साझेदारी की। गिल ने 52 गेंदों पर 50 रन पूरा करने के बाद पारी की रफ्तार बदली और सिर्फ 89 गेंदों पर सैकड़ा जमाया।

अपना दूसरा शतक पूरा करने के बाद गिल ने चार गेंदों पर तीन चौके लगाये, हालांकि वह 116 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद टीम इंडिया को लगातार झटके लगे लेकिन विराट कोहली ने एक तरफ से छक्कों की बारिश कर डाली कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 108 रन जोड़ते हुए अपना 46वां एकदिवसीय शतक पूरा किया।

यह पिछले चार एकदिवसीय मैचों में कोहली का तीसरा शतक है और अब वह खेल के इस प्रारूप में सर्वाधिक शतक जडऩे वाले सचिन तेंडुलकर (49) से सिर्फ तीन शतक पीछे हैं। कोहली (12754) ने शतक पूरा करने के साथ-साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में महेला जयवर्धने (12650) को पीछे छोड़ दिया।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग-11: अविष्का फर्नांडो, एन. फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एशन भंडारा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जे. वांडेर्से, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com