जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है। भारत की नई टीम मुंबई में पहले टी-20 मैच में पूरे जोश के साथ उतरी मैदान में उतरी है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में श्रीलंक का टीम 20 ओवर में 160 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
इस तरह से रोमांचक मुकाबले में भारत की टीम ने दो रन से अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला।
इसका नतीजा ये हुआ मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा लेकिन इसमें बाजी भारत ने मार ली है। डेब्यू मैच शिवम मावी की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। शिवम मावी ने श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिय की जीत में अहम रोल अदा किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा (41 नाबाद) और अक्षर पटेल (31 नाबाद) के बीच हुई 68 रन की विस्फोटक साझेदारी के दम पर श्रीलंका के सामने पहले टी-20 में मंगलवार को 163 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंका की टीम की बेहद खराब शुरुआत हुई है। डेब्यू कर रहे शिवम मावी घातक गेंदबाजी देखने को मिल रही है। हालांकि उनके ओवर में रन भी बनते नजर आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वो छा गए है।
दरअसल शिवम मावी ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाये।। इस तरह से डेब्यू मैच में ही वो छा गए है। उनकी गेंदों में गजब की रफ्तार और स्विंग देखने को मिल रही है और श्रीलंकाई बल्लेबाज डरे और सहमे हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में तेज शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में शुभमन गिल को आउट किया, जबकि चमिका करुणारत्ने ने तीन ओवर बाद सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया के डबल झटका दिया।
संजू सैमसन (पांच रन) के आउट होने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला लेकिन इस दौरान भारत की रन गति काफी धीमी हो गई।
किशन ने 29 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 37 रन बनाये, जबकि पांड्या ने 27 गेंदों पर चार चौकों के साथ 29 रन की पारी खेली। इसके बाद हुड्डा और अक्षर ने मोर्चा संभाला। हुड्डा ने 23 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों के साथ 41 रन बनाये, जबकि अक्षर ने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 31 रन का अहम योगदान दिया।