Monday - 28 October 2024 - 9:35 AM

रोहित को अब वनडे की भी कमान, विराट सिर्फ TEST में करेंगे कप्तानी

  • टीम इंडिया को अपने साउथ अफ्रीकी दौरे पर तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच खेलने हैं
  • अभी सिर्फ टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है
  • जबकि वनडे टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा 

जुबिली स्पेशल डेस्क

टी-20 विश्व कप के बाद से लगने लगा था कि विराट कोहली की वन डे की कप्तानी भी जा सकती है। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा कदम उठा लिया है। दरअसल विराट कोहली अब केवल टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आयेगे जबकि रोहित शर्मा को भारत का नया वन डे कप्तान बनाया गया है।

ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी ने बुधवार की इसकी जानकारी दी है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल के बाद टीम इंडिया की वनडे की कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित को 2023 वनडे विश्व कप तक टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी जबकि रोहित शर्मा को अब नया वन डे कप्तान नियुक्त किया गया है, दूसरी ओर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बना दिया गया है। यानी खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे की टेस्ट में उप-कप्तानी छिन गई है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाय प्लेयर्स के रूप में  

वदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजन नगवासवाला

  • पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2021, सेंचुरियन
  • दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
  • तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022, केपटाउन

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए राहुल चाहर, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को इस टीम  शामिल नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि चोट के कारण टीम खिलाड़ियो को बहार रखा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com