स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विश्व कप के सेमी फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव की बात कही जा रही थी। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिला भी। माही ने इस दौरे से किनारा किया था और टीम में शामिल नहीं हुए थे। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है लेकिन इस सीरीज में माही को मौका नहीं दिया गया है।
इसके बाद से अटकले लगायी जा रही है कि धोनी का क्रिकेट करियर खत्म हो गया है। माना तो यह भी जाता है माही का क्रिकेट करियर विश्व कप के बाद ही खत्म हो गया था लेकिन इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है।
जानकारी के मुताबिक माही को कुछ लोगों ने संन्यास की सलाह भी दे डाली थी लेकिन माही ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं किया था। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने गुरुवार को भारतीय टी-20 टीम ऐलान किया था। इस टीम में ऋषभ पंत को मौका दिया गया है और माही को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। बीसीसीआई के सूत्र बता रहे हैं कि चयन समिति माही के नाम पर विचार नहीं कर रही है और वह अगले साल टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम को चुन रही है।
चयन समिति चाहती है कि पंत को अभी से तैयार किया जाये और इस वजह से उनको ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाये, हालांकि मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी-20 में पंत केवल 69 रन ही बना सके थे। इसके बाद वन डे की दो पारियों में केवल 20 रन का योगदान दे सके लेकिन चयन समिति चाहती है कि पंत को और मौका दिया जाये ताकि वह अपने आप को तैयार कर सके।
दूसरी ओर माही ने सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 72 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। पूरे विश्व कप में माही की सुस्त बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा रोड़ा साबित हुई थी। भारत बड़े स्कोर के लिए संघर्ष करती नजर आयी। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने आपस में विचार करने के बाद इस नतीजे पर पहुंची है।
इसके साथ चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के माध्यम से माही को संदेश दिया गया है कि आगे उनको टीम में लेना मुश्किल होगा। चयनकर्ताओं को लगता है कि समय आ गया है कि माही से आगे युवा खिलाडिय़ों के बारे में सोचा जाये।
जानकारी तो यहां तक मिल रही है कि माही के साथ चयनकर्ताओं अकेले में बैठक की है और उनको बता दिया था कि आपकी पारी खत्म हो चुकी है और युवाओं को मौका दिया जायेगा। उधर माही भी चयनकर्ताओं की बात से सहमत नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि माही आखिर कब संन्यास की घोषणा करते हैं या नहीं।