स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के कप्तान विराट जहां एक ओर वन डे क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं, ठीक वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में उनकी बादशाहत देखने को मिल रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भले ही कोहली ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन दूसरे टेस्ट में उनका बल्ला दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर लेता हुआ दिख रहा है।
उन्होंने पुणे में चल रहे हैं दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने शतक ही नहीं दोहरा शतक जड़कर दुनिया भर के गेंदबाजों को एक बार फिर चेताया है। उन्होंने 295 गेंदों पर 200 रन बनाते ही सात हजारी क्लब में शामिल हो गए है। उन्होंने यह कारनामा 81 टेस्ट में किया है।
उन्होंने पहले अपने करियर का 26वां शतक 176 गेंदों पर पूरा किया था इसके बाद उन्होंने समाचार लिखे जाने तक 299 गेंदों पर नाबाद 202 रन बनाये जबकि जडेजा 32 रन बनारक खेल रहे हैं। विराट की इस पारी के बदौलत टीम इंडिया ने चार विकेट पर 488 रन बड़ा स्कोर भी बना डाला है।
विराट कोहली ने सबसे तेज 26 शतक जडऩे वाली लिस्ट में वह चौथे नम्बर पर आ गए है। उनसे पहले पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही यह कारनामा कर चुके हैं। इस तरह से विराट कोहली सबसे कम पारियों में 26 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
सबसे तेज 26 शतक (पारी)
69 – डॉन ब्रैडमैन
121 – स्टीव स्मिथ
136 – सचिन तेंदुलकर
138 – विराट कोहली*
144 – सुनील गावस्करदूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान उन्होंने सातवां दोहरा शतक लगाया है उनसे पहले लारा ने पांच दोहरा शतक लगाया था बतौर कप्तान।
बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
7 – विराट कोहली
5 – ब्रायन लारा
4 – सर डॉन ब्रैडमैन/ग्रीम स्मिथ/माइकल क्लार्क