Sunday - 3 November 2024 - 8:37 AM

Ind Vs Sa Test, Day 1 : रबाडा के आगे TOP आर्डर फेल

सेंचुरियन। वर्षा बाधित मैच में लोकेश राहुल की नाबाद 70 रनों अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन आठ विकेट पर 208 रन बनाये।

मैच में टॉस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने जीता है और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट बेहद सस्ते निकल गए।

कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आये और उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ा। भारत को पहला झटका पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा पांच रन के रूप में लगा।

इसके 10वें ओवर में यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। नंद्रे बर्गर की गेंद पर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लपका। बर्गर का पदार्पण टेस्ट में यह पहला विकेट था।

शुभमन गिल आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 12 गेंद पर दो रन बनाए। इसके बाद भारत श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने टीम के स्कोर आगे बढ़ाया।

24 रन पर तीन विकेट खोने वाली टीम इंडिया को एक साझेदारी की जरूरत थी और विराट और अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर पर 92 रन तक पहुंचाया।

इसके बाद कगिसो रबाडा ने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को 31 रन पर बोल्ड कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया और कुछ देर बाद विराट कोहली भी चलते बने।

रबाडा ने शार्दुल ठाकुर 24 रन को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया है। 55वें ओवर में जसप्रीत बुमराह एक रन को मार्को ने बोल्ड कर भारत आठवां विकेट गिराया।

Virat Kohli didn’t last too long after lunch•Dec 26, 2023•Associated Press

भारत पहली पारी बल्लेबाजी

  • यशस्वी जायसवाल कैच वेरेन बोल्ड बर्गर 17
  • रोहित शर्मा कैच बर्गर बोल्ड रबाडा 05
  • शुभमन गिल कैच वेरेन बोल्ड बर्गर 02
  • विराट कोहली कैच वेरेन बोल्ड रबाडा 38
  • श्रेयस अय्यर बोल्ड रबाडा 31
  • के एल राहुल नाबाद 70
  • रवि अश्विन कैच मुल्डर बोल्ड रबाडा. 08
  • शार्दुल ठाकुर कैच एल्गर बोल्ड रबाडा 24
  • जसप्रीत बुमराह बोल्ड मार्को 01
  • मोहम्मद सिराज नाबाद 00
  • अतिरिक्त. 12रन
  • कुल 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन
  • विकेट पतन: 1-13, 2-23, 3-24, 4-92, 5-107, 6-121, 7-164 , 8-191
  • दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी
  • कगिसो रबाडा 17-3-44-5
  • मार्को यानसन 15-1-52-1
  • नांद्रे बर्गर 15-4 -50 2
  • गेराल्ड कोएत्जी 12-1-53-0
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com