स्पेशल डेस्क
साउथम्पटन। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (51 रन पर चार विकेट) के विश्वकप में यादगार पदार्पण और उपकप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 122) शतक की बदौलत भारत ने आईसीसी विश्व कप में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को छह विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है।
दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 227 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में टीम इंडिया ने यह लक्ष्य चार विकेट खोकर 47.3 ओवर में 230 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने पाले में कर लिया।
टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका तीसरी हार है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए आगे की राह अब आसान नहीं होगी। भारत की आईसीसी टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह लगातार छठी जीत थी।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 144 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 122 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की राह दिखा डाली। रोहित का वनडे में यह 23वां शतक था और उनके करियर का सबसे धीमा शतक था।
इससे पूर्व खराब शुरुआत करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 23 ओवर तक अपने पांच विकेट 89 रन पर गवा दिया था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 31, आंदिले फेहलुकवायो ने 34, क्रिस मौरिस ने 42 और कैगिसो रबादा ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया।