स्पेशल डेस्क
बंगलुरु। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के बल पर दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबला में भारत को नौ विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने केवल एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहला मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका था जबकि दूसरा मैच भारत ने जीता था।
टॉस जीतकर पहले खेलना पड़ा भारी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला शुरू में गलत साबित हुआ जब रोहित शर्मा (09 रन), शिखर धवन (36) व विराट (09 रन) बनाकर पावेलियन की राह पकड़ ली। उस समय टीम इंडिया का स्कोर केवल 63 रन था। धवन ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। इसके बाद पंत ने एक बार फिर टीम इंडिया को निराश किया और वह 19 रनों के निजी स्कोर पर ब्योर्न फोर्टिन का शिकार बने। अय्यर भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। श्रेयस अय्यर को विकेट के पीछे क्विटन डि कॉक के हाथों स्टंप आउट करा कर भारत को पांचवां झटका दे दिया। अय्यर ने पांच रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिले 135 रन के लक्ष्य को बचाने में भारतीय गेंदबाज नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका ने तेज शुरुआत करते हुए पहले सात ओवर में 50 रन का आंकड़ा छू लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ( 79 नाबाद रन) व ब्यूरेन हेंड्रिक्स ( 28 रन) , बवूमा ( 21 रन) बनाकर अपनी टीम को जीत दिला।