स्पेशल डेस्क
पुणे। पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बार फिर जीत के इरादे से उतरेंगी। इसके साथ ही विराट कोहली की टीम कल से शुरू हो रहे हैं दूसरे टेस्ट जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगा देगी।
भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 203 रनों से पराजित तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार आगाज किया है। इस मुकाबले में एक बार फिर सबकी नजरे रोहित शर्मा पर होगी जिन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर अपना लोहा मनवाया है।
#TeamIndia all set for the 2nd Test against South Africa.#INDvSA #FreedomSeries pic.twitter.com/GRzzHBhH8t
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
रोहित ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे जबकि मयंक ने पहली पारी में 215 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का पहलाअंतरराष्ट्रीय दोहरा शतक भी लगाकर टीम में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।
"Time to let Rohit Sharma enjoy his batting in red ball cricket" – @imVkohli #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/px6Nhl1sy0
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
दोनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिया था। भारत को दूसरे मुकाबले में एक बार फिर अपनी सलामी जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद एक बार फिर की जा रही है।
दोनों टीमें –
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और शुभमन गिल.
Hello from Pune ✌✌#TeamIndia pic.twitter.com/KlvOfU75V1
— BCCI (@BCCI) October 8, 2019
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावूमा, थ्युनिस डि ब्रुइन, क्विंटन डि कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी नगिदी, एरिक नॉर्टजे, वर्नोन फिलेंडर, डेन पीट, कैगिसो रबाडा और रूडी सेकेंड