मोहाली। टीम इंडिया ने कसी गेंदबाजी के बदौलत मेहमान दक्षिण अफ्रीका को दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में बुधवार को 149 रन के स्कोर पर रोक दिया है। इस तरह से भारत को जीत के लिए 150 रन का स्कोर मिला है।
उधर समाचार लिखा जाने तक भारत ने एक ओवर में आठ रन बना लिए है। इससे पूर्व भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के चलते नहीं हो सका।
WATCH: The Ravindra Jadeja reflex catch
Bowl, hit, catch, celebrate – @imjadeja on a roll with this one 👌👌
Full video here 📹https://t.co/9OTFxGABHL #INDvSA pic.twitter.com/DGCwl1P4Vu
— BCCI (@BCCI) September 18, 2019