स्पेशल डेस्क
मोहाली। शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन(40) व विराट कोहली(72 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मोहाली में भारत ने दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। दक्षिण अफ्रीका में 20 ओवर में पांच विकेट 149 रन का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19 ओवर में तीन विकेटं खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
जीत की ये रहे नायक : कसी हुई गेंदबाजी
विराट के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित करके दिखाया। भारत के लिए दीपक चहर ने दो विकेट हासिल किये जबकि नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट चटकाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डि कॉक ने 37 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 52 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि युवा खिलाड़ी बावुमा ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 43 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया हाथ
दक्षिण अफ्रीका को 149 रन के स्कोर पर रोकने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन(40) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया जबकि विराट कोहली (72 नाबाद) ने अपनी शानदार फॉर्म यहां भी जारी रखते हुए रन की पारी खेली। दूसरी टी-20 के सबसे खतरनाक खिलाड़ी रोहित शर्मा यहां पर रंग में नजर नहीं आये और केवल 12 रन के योग पर चलते बने। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के चलते नहीं हो सका।