Wednesday - 6 November 2024 - 11:43 PM

INDvsSA, 1st Test : पहले टेस्ट में कुछ इस तरह की हो सकती है प्लेइंग इलेवन

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। टी-20 सीरीज 1-1 ड्रॉ करने वाली टीम इंडिया दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया ने कमर कस ली है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर कयास लगाये जा रहा है।

टीम इंडिया को सीरीज शुरू होने से पूर्व झटका लगा जब जसप्रीत बुमराह चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है जबकि लोकेश राहुल को खराब फॉर्म की वजट से टीम इंडिया बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है।

उनकी जगह रोहित शर्मा से ओपनिंग कराने की बात कही जा रही है लेकिन रोहित शर्मा बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद टीम इंडिया थोड़ी टेंशन में नजर आ रही है लेकिन कोच और कप्तान का रोहित पर भरोसा कायम है।

मयंके साथ रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक को मौका मिलना तय है। उन्होंने हाल में 76, 77 और 55 रनों की पारियां खेली है। ऐसे में उनका खेलना तय है जबकि दूसरे ओपनर के रूप में रोहित शर्मा नजर आ सकते हैं क्योंकि उन्हें इस टेस्ट में बतौर ओपनर शामिल किया गया है। हालांकि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के लिए उतने फिट नहीं है जितने वह वन डे में हिट होते हैं।

मध्य क्रम में विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे और हनुमा विहारी के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी। दूसरी ओर पुजारा पर एक बार फिर सबकी नजरे होगी क्योंकि बीते कुछ महीनों से उनकी फॉर्म सवालों के घेरे में रही है। विकेटकीपर के तौर पर पंत पर एक बार फिर टीम प्रबंधक भरोसा कर सकता है लेकिन उनकी बल्लेबाजी से कोच खुश नहीं है।

ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी टीम का तेज गेंदबाजी अटैक संभालेंगे जबकि स्पिन विभाग में जडेजा के आलावा अश्विन भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना भी तय है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com