जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका ने संजू सैमसन (86 नाबाद) और श्रेयस अय्यर (50) के जुझारू अर्द्धशतकों के बावजूद भारत को वर्षाबाधित पहले एकदिवसीय मैच में गुरुवार को नौ रन से पराजित कर तीन मैचों की वन डे सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है।
बारिश की वजह से ये मुकाबला 40 ओवर का खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका ने यहां इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 40 ओवर में 250 रन का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया लेकिन जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 240 रन ही बना सकी।
इस तरह से भारतीय टीम को ये मुकाबला नौ रन से गवाना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल हालात में चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने 139 रन की अहम साझेदारी करके भारतीय गेंदबाजों पर अच्छा खासा दबाव बना लिया।
मिलर ने 63 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 75 रन बनाये, जबकि क्लासेन ने 65 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 74 रन की नाबाद पारी खेली।
दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की मुश्किलें तब और बड़ गई थी जब उसके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते निपट गए। हालांकि बाद में सैमसन और अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी करके भारतीय टीम को मैच में जरूर वापस ला दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों और शारदार फील्डिंग करके ने भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया।
सैमसन ने 63 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 86 रन बनाये, जबकि अय्यर ने 37 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 31 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 33 रन बनाये लेकिन जीत नहीं दिला सके।
टीम इंडिया की यहां लखनऊ में खराब शुरुआत हुई है. 40 ओवर में 250 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 8 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गिर गए हैं. शुभमन गिल के बाद कप्तान शिखर धवन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। शिखर ने सिर्फ 4 रन बनाए और वेन पर्नेल ने उन्हें बोल्ड किया। भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 8/2 हो गया है। टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है।
https://twitter.com/ProteasMenCSA/status/1578070632268550144?s=20&t=d2-doeeuCsUAvp30zN4xrg
शुभमन गिल यहां फेल हुए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा ने पारी के तीसरे ओवर में शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। टीम इंडिया का स्कोर 2.4 ओवर में 8/1 हो गया है।
भारतीय टीम की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, 50 के स्कोर से पहले ही टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर तबरेज शम्सी की बॉल का शिकार हुए. भारत का स्कोर 16.4 ओवर में 48/3 हो गया है।
भारतीय टीम की हालत लगातार बदतर होती जा रही है। ऋतुराज के बाद अब ईशान किशन भी अपना विकेट फेंक कर चले गए हैं, सिर्फ 20 रन के स्कोर पर केशव महाराज की बॉल पर ईशान ने मलान को अपना कैच थमा दिया। टीम इंडिया का स्कोर अब 51 रन पर चार विकेट हो गया है।