सैय्यद मोहम्मद अब्बास
क्रिकेट विश्व की खुमारी चरम पर है। अब तक खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है लेकिन टीम इंडिया भी किसी से कम नहीं है। भारत ने अब तक दो मुकाबलों में चोटी की टीमों को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटायी है जबकि उसका एक मुकाबला बारिश की वजह नहीं हो सका,भारत को न्यूजीलैंड से एक-एक अंक साझा करना पड़ा क्योंकि इस मुकाबले में बारिश मैच पर काल बन गई थी। विश्व कप में चार मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।
विश्व कप में रविवार को सबसे बड़ा मुकाबला होना है। ऐसे में भारत ही नहीं पूरे विश्व की नजर इस मुकाबले पर है। दरअसल हाल के दिनों में भारत-पाक सीमा पर तनाव चरम पर रहा है लेकिन मैच होना तय है और सट्टा बाजार भी इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मुकाबले के सहारे सट्टेबाजी का गंदा खेल भी एकाएक सक्रिय हो गया है। सट्टा बाजार में पाक पर दांव लगाया जा रहा है लेकिन भारत भी कम नहीं है।
सट्टा बाजार से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इस विश्व कप में कमजोर प्रदर्शन कर रही है लेकिन इस टीम में चौंकाने की कूवत सबसे ज्यादा है इस वजह से इसपर ज्यादा पैसा लगाया जा रहा है। दूसरी ओर भारत अब भी मजबूत है और उसकी जीत को लेकर भी कोई ज्यादा कयास नहीं लगाये जा रहे हैं। सट्टा बाजार में भाव तय हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान पर 20/1 का भाव तय किया गया है। 20/1 यानी अगर पाक जीत जाता है तो जो लोगों इस भाव पर अपनी किस्मत अजमायी है। उसे 1 रुपए के बदले 20 रुपए मिलेगे और फायदा होगा जबकि भारत पर 3/1 का भाव तय किया गया है। इस पर एक रुपया पर भारत अगर जीतता है तो उसे तीन रुपये मिलेगे।
उधर क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान को इस बार भी विश्व कप में हार का मुंह देखना पड़ेंगा क्योंकि विराट की टीम बेहद मजबूत है।
दूसरी ओर कुछ देशों में सट्टेबाजी लीगल है वहां से वेबसाइट के जरिए इस कारोबार में वारे-न्यारे करने की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है।
मैच से पहले खुलेंगा भाव
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में क्रिकेट के इस गंदे खेल पर पुलिस की नजर है। गली मुहल्लों में भी सट्टïेबाजी जमकर हो रही है। आलम तो यह है कि पुराने लखनऊ में बेरोजगार युवक विश्व कप के बहाने कुछ पैसे कमाने का सपना लेकर इस गंदगी में उतर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पुराने लखनऊ में बेटिंग का खेल चरम पर है। शाम होते-होते है मैच को लेकर मोल-तोल शुरू हो जाता है, हालांकि पुलिस पर इस पर लगाम लगाने की बात करती रही है।
दूसरी ओर यूपी के कई और शहरों में खासकर मेरठ, कानपुर व झांसी जैसे शहरों में सट्टेबाजी का खेल शुरू हो गया है। झांसी से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान को लेकर सट्टा बाजार ज्यादा पैसा लगा रहे हैं लेकिन सट्टेबाजों का यह भी पता है कि इतनी आसानी से भारत मुकाबला देने नहीं जा रहा है।
सट्टेबाज इतना कमा सकते हैं इस मैच से
सट्टेबाजों की इस खेल में करोड़ों का कारोबार हो सकता है। जानकारी के मुताबिक सट्टा बाजार करीब 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा पैसा कमाने की तैयारी है। उधर बेहद चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सटोरियों ने इस मैच के लिए खास तैयारी की है। वहीं जिन देशों में सट्टेबाजी लीगल है वहां पर वेबसाइट के माध्यम से भी सट्टेबाजी भी चरम पर है। 50 हॉट लाइन खोली गई है जिससे भाव तय किया जा सके। पुलिस इस खेल पर भी अपनी पैनी नजर रखा हुआ है।
जानिए किस पर लगा है क्या रेट
- भारत- 3.3 रुपए
- ऑस्ट्रेलिया- 6.4 रुपए
- द. अफ्रीका- 6.8 रुपए
- इंग्लैंड- 9 रुपए
- न्यूजीलैंड- 13.5 रुपए
- वेस्ट इंडीज- 15.5 रुपए
- पाकिस्तान- 17 रुपए
- श्रीलंका- 29 रुपए
- बांग्लादेश- 44 रुपए
- जिम्बाब्वे- 670 रुपए
- अफगानिस्तान- 800 रुपए
- आयरलैंड- 870 रुपए