जुबिली स्पेशल डेस्क
तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की घातक गेंदबाजी (31 रन पर तीन विकेट) के बाद कप्तान बाबर आजम (68 नाबाद) व मोहम्मद रिजवान (78 नाबाद) रन की बदौलत पाकिस्तान आईसीसी टी 20 विश्व कप के बेहद अहम मुकाबले में भारत को दस विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।
इस तरह से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप में पहली बार जीत दर्ज की है। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन मामूली स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 152 रन बनाकर दस विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से आफरीदी ने 31 रन पर तीन विकेट, हसन अली ने 44 रन पर दो विकेट , शादाब ने 22 रन पर एक विकेट और हारिस राउफ ने 25 रन पर एक विकेट लिया।
शुरू में लगे तीन झटके
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया शुरुआती ओवरों में संघर्ष करती नजर आई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को पगबाधा कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया।
इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को शाहीन आफरीदी ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की पहली बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर भारतीय बल्लेबाजों को शुरू में खुलकर से रोक दिया।
राहुल आठ गेंदों में तीन रन बनाकर आफरीदी की बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत तेज की लेकिन आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर चलते बने।
हसन अली की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। इस तरह से भारतीय टीम के तीन विकेट केवल 31 के स्कोर पर गिर गए।
विराट और पंत ने 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की
तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पर अच्छा खासा दबाव बनता दिखा लेकिन विराट और विकेटकीपर ऋ षभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की अहम साझेदारी करके भारतीय टीम को बड़ी राहत दी।10 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन था।
पंत ने हसन अली के पारी के 12वें ओवर में दो छक्के लगाए। इसके बाद स्पिनर शादाब खान की गेंद पर पंत ने फिर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंदबाज शादाब ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर पंत की पारी का अंत कर दिया। पंत ने 30 गेंदों पर 39 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। भारत का चौथा विकेट 84 के स्कोर पर गिरा।
विराट ने जड़ा पचासा
विराट ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर टी -20 विश्व कप में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया और विश्व कप में वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोडक़र सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
जडेजा ने 13 गेंदों पर 13 रन में एक चौका लगाया।जडेजा का विकेट 125 के स्कोर पर गिरा। कप्तान विराट कोहली की 49 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के से सजी 57 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली है।
टी-20 WORLD CUP में भारत-पाकिस्तान
- 2007- भारत की जीत (बॉल आउट)
- 2007- भारत की जीत
- 2012- भारत की जीत
- 2014- भारत की जीत
- 2016- भारत की जीत
T-20 WORLD CUP के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
PAK ने किया 12 खिलाड़ियों का ऐलान
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, हसन अली, हरीस रऊफ, हैदर अली