जुबिली स्पेशल डेस्क
एशिया कप में रविवार को एक बेहद अहम मैच खेला जाना है। दरअसल भारतीय टीम सुपर-4 मैच में आज यानी 10 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।
अच्छी बात ये है कि अगर मैच में बारिश होती है तो मैच को रिजर्व-डे भी रखा गया है। भारत और और पाकिस्तान में इससे पहले लीग मैच खेला गया था लेकिन बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था। यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से शुरू होगा।
भारत अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करता है तो फाइनल की राह आसान हो जायेगी। वहीं पाकिस्तान ने अभी तक सुपर-4 में एक मुकाबला खेला है और उसने बांग्लादेश को पराजित किया था। ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वो आज का मैच जीतकर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सके।
भारतीय टीम में केएल राहुल की वापसी हो सकती है। अगर वो टीम में आते हैं तो ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेंगा जबकि गेंदबाजी में शमी या फिर शार्दुल में से किसी को मौका दिया जा सकता है।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI:बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ
भारत की संभावित प्लेइंग-XI:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
कोलंबो में बारिश की संभावना बनी हुई लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक 24 घंटे पहले कोलंबो के मौसम की पिक्चर बिल्कुल क्लियर थी। क्योंकि 9 सितंबर को उसी साफ मौसम में वहां श्रीलंका और बांग्लादेश का पूरा मैच हुआ। लेकिन, जो हालात 24 घंटे पहले थे, वही 24 घंटे बाद भी रहेंगे, इसकी संभावना ना के बराबर है। कुल मिलाकर रविवार के दिन दोनों देशों के क्रिकेट फैंस एक बेहद रोमांच मुकाबले को इंतेजार कर रहे हैं।