न्यूज डेस्क
इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले गये विश्वकप के सबसे बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 से मात दे दी है। कल खेले गये इस महा मुकाबले को लेकर सबकी निगाहें टिकी थी। भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने एक बेहतरीन शुरुआत करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों को धूल चटा दी। इस दौरान विकेट न मिलने पर बौखलाए पाकिस्तान के गेंदबाज पिच से खिलवाड़ करते नजर आये।
इस मैच में विकेट न मिलने से परेशान मोहम्मद आमिर ने पिच से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया। गेंद फेंकने के बाद आमिर बार-बार पिच पर आ रहे थे। गेंदबाज को विकेट के बीच में बने पिच के डेंजर जोन में जाने की इजाजत नहीं होती है। दरअसल अपने स्पैल के पहले तीन ओवरों में ही आमिर को दो बार पिच पर प्रतिबंधित क्षेत्र में गेंदबाजी के लिए अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने फटकार लगाते हुए चेतावनी दी। अगर आमिर को एक और चेतावनी मिली तो वह इस मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाते।
आमिर ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला ओवर मेडन डाला था। इसके अलावा वहाब रियाज भी पिच से खलवाड़ करते नजर आए जिसको लेकर अंपायर ने उन्हें फटकार लगते हुए चेतावनी दी। वहाब को भारतीय पारी के 24वें ओवर में ये चेतावनी मिली। इसके बाद ही संयोग से उसकी अगली गेंद पर ही उन्होंने केएल राहुल को आउट कर दिया। अगर इनमें से कोई एक बार और ये गलती करता है तो पाकिस्तान को एक गेंदबाज के बिना ही भारत के खिलाफ अपने ओवर पूरे करने पड़ सकते थे।
बता दें कि इस महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को फैसला किया था। उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। पहले विकेट के रूप में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम के लिए 136 रन जोड़े। केएल राहुल ने 57 रनों की पारी खेली. वहीं, इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपना 24वां एकदिवसीय शतक जड़ा। साथ ही इस वर्ल्ड कप में ये उनका दूसरे शतक है।