जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप का अहम मुकाबला आज खेला जायेगा। दोनों टीमों की बात की जाये तो भारत ने पहले मुकाबले में आयरलैंंड जैसी कमजोर टीम को धूल चटायी है तो दूसरी पाकिस्तान के पहला मुकाबला बेहद निराशा लेकर आया क्योंकि उसे अमेरिका ने सुपर ओवर में पराजित कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
पाकिस्तान की इस हार से टूर्नामेंट में उसके आगे का सफर काफी कठिन भरा हो सकता है और अगर वो आज का मुकाबला हार जाता है तो उसके अगले दौर में पहुंचना काफी मुश्किल हो जायेगा।
अब तक भारत पाकिस्तान को छह बार पराजित किया था जबकि 2021 में पाक ने टीम इंडिया को हराया था। न्यूयॉर्क के समयानुसार हाई वोल्टेज मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। भारतीय समयनुसार मैच रात आठ बजे शुरू होगा।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल
पाकिस्तान टीम
मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, अबरार अहमद, सैम अयूब, अब्बास अफरीदी
भारत संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11
बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।
हालांकि भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर ये हैं कि रोहित शर्मा चोटिल हो गए है और उनके खेलने को लेकर अभी तय नहीं है।
वहीं अंतिम 11 का चयन करना भी भारतीय टीम के लिए मुश्किल होगा क्योंकि टीम में इस वक्त कई खिलाड़ी प्रचंड फॉर्म में है और उनमें संजू के साथ-साथ जायसवाल, हार्दिक और शिवम दुबे शामिल है। अब देखना होगा इनमें से किन खिलाडिय़ों को मौका मिलता ये देखना होगा।