जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (71) के अर्द्धशतक और मोहम्मद नवाज (42) की तूफानी पारी के बाद आसिफ अली (16) की अहम पारी के सहारे भारत को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को पांच विकेट से हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की है।
भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 182 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने एक गेंद रहते हुए हासिल करके पहले मैच में मिली हार का बदला ले लिया। 182 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और बाबर केवल 14 रन ही बना सके।
उन्होंने रिजवान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 22 गेंद में 22 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद फखर जमां ने 18 गेंद में 15 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान ने इसके बाद बैटिंग ऑडर में बड़ा बलदाव करते हुए मोहम्मद नवाज को ऊपर भेजा जिसने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
उन्होंने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली वहीं एक छोर से मोहम्मद रिजवान ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए शानदार 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आसिफ अली और खुशदिल के बीच पांचवें विकेट के लिए 17 गेंद में 33 रन की साझेदारी करके मैच को बाहर निकाल लिया।
हालांकि भारत की हार का सबसे बड़ा कारण था कि अर्शदीप सिंह का आसिफ अली का कैच छोडऩा और 19वें ओवर में भुवी ने 19 रन लुटाये। दरअसल टीम इंडिया के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई की बॉल पर आसिफ अली का बेहद आसान कैच टपका दिया था। यह कैच ही भारी पड़ गया, 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर आसिफ अली ने जब शॉट मारा तब अर्शदीप के पास बॉल गई और उन्होंने बेहद ही लापरवाही से उसे पकडऩा चाहा, लेकिन वह ही भारी पड़ गया। कैच छूटने के बाद अर्शदीप ने अगले ओवर में छक्का और चौका जड़ा था।
पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए आखिरी 2 ओवर में 26 रन चाहिए थे लेकिन 19वां ओवर भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी बेहद खराब रही और पाकिस्तान ने 19 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में मोड लिया।
इससे पहले विराट कोहली (60) की अर्द्धशतकीय पारी के सहारे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर-4 टी20 मुकाबले में रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे ।
भारतीय बल्लेबाजों ने आज बेहद तेज शुरुआत करते हुए 10 ओवर में 93 रन बना लिये थे लेकिन बाद में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आसानी से भारतीय बल्लेबाजों को काबू कर लिया।
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित और केएल राहुल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 31 गेंद में 54 रन की साझेदारी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बना लिया।
रोहित शर्मा 16 गेंद में 28 रन बनाकर आउट जबकि केएल राहुल 28 रन का योगदान दे सके। इसके बाद विराट और कुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हुई।
सूर्यकुमार यादव ने 13 रन ही बना सके। इसके बाद कोहली के साथ पंत ने चौथे विकेट के लिए 25 गेंद में 35 रन जोडक़र भारतीय पारी आगे बढ़ाया लेकिन पंत 14 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने 44 गेंद में 60 रन बनाए। कोहली ने हुड्डा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 24 गेंद में 37 रन की साझेदारी की।