जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। विराट कोहली (60) की अर्द्धशतकीय पारी के सहारे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर-4 टी20 मुकाबले में रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने आज बेहद तेज शुरुआत करते हुए 10 ओवर में 93 रन बना लिये थे लेकिन बाद में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आसानी से भारतीय बल्लेबाजों को काबू कर लिया।
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित और केएल राहुल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 31 गेंद में 54 रन की साझेदारी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बना लिया।
रोहित शर्मा 16 गेंद में 28 रन बनाकर आउट जबकि केएल राहुल 28 रन का योगदान दे सके। इसके बाद विराट और कुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हुई।
सूर्यकुमार यादव ने 13 रन ही बना सके। इसके बाद कोहली के साथ पंत ने चौथे विकेट के लिए 25 गेंद में 35 रन जोडक़र भारतीय पारी आगे बढ़ाया लेकिन पंत 14 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने 44 गेंद में 60 रन बनाए। कोहली ने हुड्डा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 24 गेंद में 37 रन की साझेदारी की।