नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप की खुमारी अभी उतनी नजर नहीं आ रही है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर अभी से क्रेज देखा जा रहा है। 16 जून को होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय खेल प्रेमियों को भी इस मुकाबले का बेसर्बी से इंतेजार है। भारत-पाक मैच को विज्ञापन की दुनिया में दोनों देशों के बीच जंग तेज हो गई है।
विज्ञापन को लेकर सानिया मिर्जा ने भी कड़ा ऐतराज जताया है। सानिया ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने लिखा है कि बॉर्डर के दोनों तरफ ऐसे गंभीर विज्ञापन, सच में। आप लोगों को मैच की मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं है खासकर इस बकवास के साथ इस मैच की तरफ पहले से ही लोगों का काफी ध्यान है. ये केवल क्रिकेट है और अगर आपको लगता है कि इन सब से ज्यादा है तो इसे हासिल करे।
सानिया मिर्जा ने अपने ट्वीट के जरिे गंभीर विज्ञापनों पर आपत्ति जताने के साथ ही लोगों को सलाह भी दी कि यह केवल क्रिकेट मैच है। इसलिए गलत विज्ञापनों से इसकी मार्केटिंग न करें।