न्यूज डेस्क
विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम आज अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे, लेकिन मैच से पहले विजय शंकर की चोट टीम के लिए चिंता का सबब बन गई है।
विजय शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी और वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए। विजय बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तभी भारतीय टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए इंग्लैंड गए बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर पर पुल करने गए और गेंद उनके हाथ में लगी।
Shots from what our training session looked like on the eve of the first warm-up game for #CWC19 #TeamIndia pic.twitter.com/D2cKf2z3NC
— BCCI (@BCCI) May 24, 2019
बीसीसीआई ने हालांकि शंकर की स्थिति पर अभी तक कोई औपचारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि शंकर की चोट गंभीर न हो। शंकर को नंबर-4 के लिए अंबाती रायडू के ऊपर तरजीह मिली है।
हालांकि, उनके चोटिल होने पर टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर खेलने वाले खिलाड़ी के नाम को लेकर फिर से सिरदर्दी बढ़ गई है। टूर्नामेंट में समय रहते वो ठीक हुए तो ठीक है, लेकिन वो ठीक नहीं हुए तो किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।