Friday - 25 October 2024 - 7:46 PM

WORLD CUP : 46.1 ओवर के बाद बारिश ने रोका सेमी फाइनल मुकाबला

न्‍यूज डेस्‍क

भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल बारिश की वजह से रोकना पड़ा। दोनों ही टीम के खिलाड़ी मैदान से बाहर जा चुके हैं। खेल रोके जाने तक मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। कीवी टीम ने 46.1 ओवर्स के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं। रॉस टेलर (67) और टॉम लाथम (3) क्रीज पर मौजूद हैं।

अगर अब जल्द ही बारिश नहीं थमी तो न्यूजीलैंड की पारी यही खत्म हो जाएगी। डकवर्थ लुईस के आधार पर भारत को 20 ओवर में 148 रन का लक्ष्य मिलेगा। अगर मैच 46 ओवर्स का होगा तो भारत को 237 रन का टारगेट मिलेगा।

टॉस गंवाने वाली भारतीय टीम ने शुरू से ही घातक गेंदबाजी की। भारतीय पेसर्स ने मैच की पहली गेंद से ही कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। नतीजतन चौथे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल महज (1) को चलता किया। स्लिप में विराट ने उनका दर्शनीय कैच लपका। बुमराह-भुवी की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न्यूजीलैंड की पहली बाउंड्री 8वें ओवर में आई।

10 ओवरों में कीवी टीम ने महज 27 रन बनाए, जो कि इस वर्ल्ड कप में पावर प्ले का सबसे कम स्कोर है। न्यूजीलैंड के 50 रन 14 ओवर में पूरे हुए। विलियमसन और निकोलस ने 68 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। भारत को विकेट की दरकार थी, तभी रवींद्र जडेजा ने अपना जादू दिखाते हुए निकोलस (51 गेंदों में 28 रन) को चलता किया। 29वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के आंकड़े को छू पाया।

मैनचेस्टर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मार्टिन गप्टिल 1 रन बनाकर विकेट के पीछे कोहली को कैच थमा बैठे। गप्टिल के जाने के बाद विलियमसन मैदान पर उतरे हैं। 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवाकर 2 रन बना लिए हैं।

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव किया है। कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है।

प्लेइंग इलेवन

भारत

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड

मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com