जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर। कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन जहां एक ओर श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा तो दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से निराश किया है।
मैच के पहले दिन भारत चार विकेट पर 258 रन बनाकर थोड़ी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान भारत की पहली पारी के 345 रनों सिमट गई।
इसके बाद सारा दारोमदार गेंदबाजों पर था लेकिन फिलहाल भारतीय गेंदबाजी कीवियों के आगे कमजोर साबित हुई है। टाम लाथम (50 नाबाद) और विल यंग (75 नाबाद) की सलामी जोड़ी के बीच 129 रनों की शानदार शतकीय साझीदारी के बल पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को मेजबान भारत की पहली पारी के 345 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में बगैर विकेट गंवाये 129 रन बना कर भारतीय टीम को थोड़े दबाव में जरूर डाल दिया है।
मैच के दूसरे दिन क्या रहा विशेष
मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (105) रन जोरदार पारी के बल पर पहली पारी के 345 रन बनाने में कामयाब रही।
वहीं टिम साउदी (69 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से असहज नजर आये। न्यूजीलैंड की कातिलाना गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम के छह खिलाड़ी कल के स्कोर चार विकेट पर 258 रन में 87 रन जोडक़र लंच के कुछ समय बाद पवेलियन लौट गये।
पदार्पण टेस्ट में शतकवीर बने श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 267 मिनट क्रीज पर टिक कर 171 गेंदो का सामना किया और इस दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाये।
उनका साथ देने आये अश्विन ने 63 गेंदो की अपनी संक्षिप्त पारी में छह चौकों की मदद से 35 रन टीम के स्कोर में जोड़े।
साउदी ने भारतीय बल्लेबाजों की तोड़ी कमर
न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी गेंदबाज साउदी ने भारतीय बल्लेबाजों को बड़े स्कोर से रोका है। उन्होंने कल अनुभवी चेतेश्वर पुजारा का विकेट लेेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ थी।
इसके बाद मैच के दूसरे दिन साउदी ने रवींद्र जडेजा (50) को क्लीन बोल्ड आउट किय। इसके बाद साहा (एक),श्रेयस अय्यर (105),अक्षर पटेल (तीन) आउट कर भारतीय बल्लेबाजी को मुश्किल में डाल दिया।