Saturday - 19 April 2025 - 10:30 AM

IND vs NZ CT 2025 Final: भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का सरताज

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत ने एक और आईसीसी खिताब अपने नाम करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली। इस जीत के साथ भारत ने अपने आईसीसी टूर्नामेंट में दबदबे को और मजबूत किया।

भारत की पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा स्टम्प लैथम, बोल्ड रचिन रवींद्र 76
शुभमन गिल कैच फिलिप्स, बोल्ड मिचेल सेंटनर 31
विराट कोहली LBW माइकल ब्रेसवेल 01
श्रेयस अय्यर कैच रवींद्र, बोल्ड मिचेल सेंटनर 48
अक्षर पटेल कैच ओरोर्के, बोल्ड माइकल ब्रेसवेल 29
केएल राहुल नाबाद
हार्दिक पंड्या कॉट एंड बोल्ड काइल जेमिसन 18

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बड़ी खबर ये है कि न्यूजीलैंड के बड़े मैच विनर गेंदबाज मैट हेनरी बाहर हो गए हैं।

India win their third Champions Trophy title•Mar 09, 2025•ICC via Getty Images

मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 25 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 76 और श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। गिल और विराट आउट हो गए है। 

न्यूजीलैंड की पारी का स्कोरकार्ड: (251/7, 50 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
विल यंग LBW वरुण चक्रवर्ती 15
रचिन रवींद्र बोल्ड कुलदीप यादव 37
केन विलियमसन कॉट एंड बोल्ड कुलदीप यादव 11
डेरिल मिचेल कैच रोहित, बोल्ड मोहम्मद शमी 63
टॉम लैथम LBW रवींद्र जडेजा 14
ग्लेन फिलिप्स बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 34
माइकल ब्रेसवेल नाबाद 53*
मिचेल सेंटनर रनआउट 8
नाथन स्मिथ नाबाद 0*

दोनों टीमें इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं और पिछले कुछ वर्षों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका दबदबा देखने को मिला है।

अगर आईसीसी टूर्नामेंट्स के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम इंडिया ने 2011 से अब तक सबसे अधिक मैचों में जीत दर्ज की है।

भारत ने 86 में से 70 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 2011 से अब तक 77 मैचों में से 49 मुकाबले अपने नाम किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाज़ी मारती है।

भारतीय बल्लेबाजी पर रहेगी नजर

टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होंगी।

  • रोहित शर्मा अब तक फॉर्म में नहीं लौटे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फाइनल में उनका बल्ला रनों की बारिश करेगा।
  • विराट कोहली और शुभमन गिल अच्छी लय में हैं। दोनों ने टूर्नामेंट में एक-एक शतक लगाया है और फाइनल में भी इनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।
  • श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी अच्छी लय में हैं, जिससे भारत की बल्लेबाजी और मजबूत होती है।

स्पिन गेंदबाजी होगी भारत की ताकत

भारत की गेंदबाजी में एक बार फिर स्पिनरों की अहम भूमिका होगी।

  • वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी फाइनल में निर्णायक साबित हो सकती है।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों से सतर्क रहने की जरूरत

भारत को न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और केन विलियमसन से सतर्क रहना होगा।

  • दोनों ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।
  • भारत चाहेगा कि इन दोनों बल्लेबाजों को जल्द आउट किया जाए, ताकि न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोका जा सके।

फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, देखना होगा कौन सी टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करती है।

  • भारत-न्यूजीलैंड रिकॉर्ड
  • कुल वनडे मैच: 119
  • भारत जीता: 61
  • न्यूजीलैंड जीता: 50
  • बेनतीजा:7
  • टाई:1

अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

साल विनर नतीजा
1998 साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया
2000 न्यूजीलैंड भारत को 4 विकेट से हराया
2002 भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता मैच बेनतीजा रहा
2004 वेस्टइंडीज इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
2006 ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
2009 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
2013 भारत इंग्लैंड को 5 रनों से हराया
2017 पाकिस्तान भारत को 180 रनों से हराया

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com