Monday - 28 October 2024 - 3:45 AM

India vs New Zealand : जीत से न्यूजीलैंड का व्हाइटवॉश

स्पेशल डेस्क

माउंट मोंगानुई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (12 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें और अंतिम मुकाबले में सात रन से पराजित पांच मैचों की सीरीज 5-0 से जीत के साथ ही क्लीन स्वीप कर नया रिकॉर्ड बनाया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम इतने ही ओवर में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी और लक्ष्य से सात रन दूर रह गई।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर तीन विकेट चटकाये। इसके अलावा नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मिला। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर और टिम सीफर्ट ने शानदार बल्लेबाजी की और पचासा जड़ा लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ही क्या माही के लिए भी बंद हुए दरवाजे !

  न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल सीरीज)

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 2 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2008-2009) – न्यूजीलैंड 2-0 से जीता

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2018-2019) – न्यूजीलैंड 2-1 से जीता

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2019-2020) – भारत 5-0 से जीता

भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बदलाव किया। पिछले मैच में आराम के बाद रोहित शर्मा इस मुकाबले में कप्तानी करते नजर आये। उन्होंने नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह कप्तानी की। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और संजू सैमसन केवल दो रन बनाकर पावेलियन लौट गए। संजू सैमसन को स्कॉट कुग्गेलैन ने मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करा वापस ड्रेसिंग रूम लौटा दिया।

https://twitter.com/ICC/status/1223919536124186625?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1223919536124186625&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Findia-vs-new-zealand-live-cricket-score-5th-t20i-mount-maunganui-ind-vs-nz-tspo-1-1160260.html

हालांकि इसके बाद केएल राहुल व रोहित शर्मा ने 88 रनों की मजबूत साझेदारी की। 12वें ओवर में हामिश बेनेट ने केएल राहुल को 45 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके बाद रोहित शर्मा पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 60 रनों का योगदान दिया। रोहित ने इस पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के जड़े। मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com