Sunday - 27 October 2024 - 4:01 PM

INDVsNZ,3rd T20:गिल ने उड़ाये कीवियों के होश, भारत ने सीरीज जीती

जुबिली स्पेशल डेस्क

अहमदाबाद। प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (126 नाबाद) के तूफानी शतक और कप्तान हार्दिक पांड्या (30 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड को 168 रन से रौंदकर की शृंखला 2-1 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 235 रन का विशालकाय लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कीवी टीम 66 रन पर सिमट गयी।

इससे पहले भारत ने तीसरे और निर्णायक टी-20 में बुधवार को न्यूजीलैंड के सामने 235 रन का बड़ा स्कोर बनाकर कीवियों पर बड़़ा दबाव बना डाला है।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मैच की आठवीं गेंद पर ही ईशान किशन का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन अहमदाबाद का विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुआ। इसका नतीजा ये हुआ कि गिल और त्रिपाठी ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

PHOTO @BCCI

गिल-त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिये सिर्फ 42 गेंद पर 80 रन जोडक़र भारत को मैच में काफी आगे कर दिया था। त्रिपाठी ने चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 44 रन बनाये, हालांकि वह अपनी निस्वार्थ पारी की 22वीं गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गये।

दूसरी तरफ शुभमन गिल अपनी शानदार फॉर्म को यहां पर जारी रखा और 63 गेंदों पर 12 चौके व सात छक्के लगाकार तूफान मचा दिया। इस दौरान उन्होंने 126 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं सूर्य कुमार यादव ने 24 जबकि कप्तान हार्दिक ने 17 गेंदों पर चार चौके व एक छक्के की मदद से 30 रन की तेज पारी खेली।

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर और ब्लेयर टिकनेर.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com