स्पेशल डेस्क
आकलैंड। केएल राहुल (नाबाद 57) व श्रेयस अय्यर (44) की पारी के बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में ईडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। रिपब्लिक डे पर खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 132 रन का मामूली स्कोर ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
न्यूजीलैंड को भारतीय गेंदबाजों ने सस्ते में समेटा
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ही क्या माही के लिए भी बंद हुए दरवाजे !
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल ने 33 और टिम सेफर्ट ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि कोलिन मुनरो ने 26, रॉस टेलर ने 18 और कप्तान केन विलियमसन ने 14 रन की छोटी पारी खेली है।
भारत की तरफ से जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि बुमराह ने 21 रन देकर एक विकेट हासिल किए।
शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। हालांकि शमी ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवर में केवल 22 रन दिये।
भारतीय बल्लेबाजी दिखी रंग में
कम स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में दो झटके तब लगे जब रोहित शर्मा 6 गेंद पर 8 रन व कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन इसके बाद प्रचंड फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को दोबारा पटरी पर ला दिया।
यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !
श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों पर 44 रनों की तेज पारी खेली और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। अय्यर ने इस पारी के दौरान तीन छक्के व एक चौके भी जड़े। राहुल और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की मजबूत साझेदारी करके टीम इंडिया को लगातार दूसरी जीत दिला दी।
शिवम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि केएल राहुल ने 50 गेंदों पर तीन चौके व दो छक्के की मदद से नाबाद नाबाद 57 रनों की पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए मैन आफ द मैच खिताब दिया गया।