जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो टेस्ट मैच हो चुके हैं। हालांकि पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड ने आसानी से जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की थी।
अगले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। उमेश यादव की टीम में वापसी हो सकती है लेकिन यह सब उनकी फिटनेस पर निर्भर है।
बीसीसीआई के अनुसार शार्दुल ठाकुर के स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। उमेश यादव अहमदाबाद में फिटनेस मूल्यांकन के बाद ही उनको टीम में शामिल किया जायेगा।
इसके साथ शार्दुल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज करने की बात कही है। बीसीसीआई की चयन समिति ने अंकित राजपूत, आवेश खान,संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार को बतौर नेट बॉलर के तौर पर शामिल किया है।
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
इसके साथ ही स्टैंडबॉय खिलाड़ी के तौर पर केएस भारत और राहुल चाहर शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में भुवनेर कुमार, शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
दोनों टीमों के लिए अगले दो टेस्ट अहम है। दरअसल भारत को विश्व टेस्ट चैम्पिनशिप में अपना स्थान पक्का कर लिया। दोनों टीमों फिलहाल एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है।
ऐसे में अगले दो टेस्ट भारत के लिए काफी अहम है। अगले दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएगे जबकि तीसरा टेस्ट मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा।
भारतीय टीम विराट कोहली (कप्तान),रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: तो इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सकेंगे जडेजा
ये भी पढ़े : CAL ने अंडर-23 ट्रायल मैचों के लिए खिलाड़ियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। भारतीय टीम स्पिनरों के बल पर इंग्लैंड पर भारी पड़ सकती है। आर अश्विन और अक्षर पटेल के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं। चेन्नई टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को आसानी से हराया था। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों में भारतीय स्पिनरों का खौफ देखा जा सकता है।