जुबिली स्पेशल डेस्क
इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 के लिए टीम इंडिया का एलान कल कर दिया गया है। कोरोना से जूझ रहे रोहित शर्मा को दोनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है।
बीसीसीआई की उम्मीद है कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट होकर जोरदार वापसी करेंगे। वही टी-20 में कई सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। उनमें विराट, पंत और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।
हालांकि आखिरी टी-20 में उनको मौक दिया गया है। टी-20 में उमरान मलिक को मौका दिया गया है लेकिन उन्हें वन डे उनको बाहर रखा गया है। ऋ तुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को सिर्फ पहले टी20 मैच के लिए टीम में जगह दी गई है।
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है
वनडे सरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
पहले टी20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान और उमरान मलिक.
वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस टीम से बाहर रखा गया है। बता दे कि वो साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे।
हालांकि अच्छी बात ये है कि अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 के लिए टीम में जगह मिली है. लेकिन अंतिम 2 मैच के लिए वे बाहर हैं। लेकिन युवा गेंदबाज को 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।